राष्ट्रीय चौहान महासंघ

1-  सभी बन्धुओ में संपर्क एवम् एकता प्रतिस्थापित करना और उनको समय समय पर इकट्ठा करना, करवाना और इनमें आपस में सहकार, प्रेम भावना पैदा करना ।सामुहिक विवाह ,युवक युवती परिचय सम्मेलन करना, करवाना और परिवारों का पता लगाकर विवरण तैयार करना ।
2-  जाति का सर्वागिण विकास करना ।इसमें आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक आदि क्षेत्र शामिल है ।
3-  पाठशाला, प्राथमिक शाला, शिक्षण विद्यालय, महाविद्यालय, पुस्तकालय स्थापित करना, बनाना ।
4-  योग्य व जरूरत मंद विद्यार्थियों को किताबों, कापीबुक,यूनिफार्म,पुरस्कार एवं छात्रवृत्तिया आदि देना, प्रदान करना और छात्रों को समय समय पर उत्साहित करने के लिए पारितोषिक ,प्रशंसा पत्र पदक आदि देना ।
5-  अस्पताल स्थापित करना, बनाना ।जरूरत मंदों को दवा- पानी, डाक्टरी सलाह-सहायता देने का प्रयत्न, प्रबंध करना तथा रक्त दान शिविर का आयोजन करना ।
6-  दैवीय आपदाओ के वक्त यथासंभव बंधूओ की मदद करना ।
7-  स्वजातिय समाज में उत्थान की भावना को प्रोत्साहित करना और सभी के धर्मों के प्रति समादर प्रदर्शित करना और लोगों में आदर्श नागरिकता के गुण और देश प्रेम की भावना पैदा करना ।
8-   सीमित व सुखी परिवार रखने को प्रोत्साहित करना ।
9-   (अ)-महासंघ के उद्देश्यों से मिलती जुलती अन्य संस्था को इस संस्था के नाम उद्देश्य परिवर्तन किए बिना अग्रसर करना, सहायता और सहयोग देना, लेना अथवा संयुक्त करना ।
(ब)महासंघ की ओर से स्वजातिय बन्धुओ में एकता लाने और उद्देश्यों के प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह महासंघ की देखरेख में शाखाएँ खोलना ।
10-   आवश्यकतानुसार विभिन्न भाषाओं में साहित्य तैयार करना, छपाना और विपरीत करना ।
11-   स्वजातिय समुदाय में व्याप्त बुराइयों जैसे अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि को दूर करना ।
12-   साधारण तथा वे सभी कार्य करना जो महासंघ के उद्देश्य पूर्ति में सहायक हो ।
मुनीब सिंह चौहान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय चौहान महासंघ
सदस्यों के जानकारी हेतु प्रस्तुत ।

राष्ट्रीय कार्य कारिणी समिति का विवरण

Contact Us

  • Address: केंद्रीय कार्यालय सम्राट पृथ्वीराज चौहान अतिथि गृह एवं छात्रावास भवन न्यूकालानी, हिरामनपुर, सारनाथ वाराणसी उत्तर प्रदेश

  • Number: 9452073163

  • Email: info@rchauhanms.com

Follow Us